December 6, 2024 3:53 pm

Home » आम मुद्दे » परिवार पर जातिगत टिप्पणी के आरोपों पर वंदना कटारिया ने क्या कहा , खेल न्यूज़

नीरज चोपड़ा के ओलंपिक में ऐतिहासिक गोल्ड जीतने पर PM Modi ने दी शाबाशी, कहा- आपने जो हासिल किया, उसे हमेशा याद किया जाएगा 

 

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने शनिवार को एक नया इतिहास रच दिया। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक खेलों के 15वें दिन भालाफेंक इवेंट में गोल्ड पर कब्जा जमाते हुए भारत को एथलेटिक्स में अब तक का पहला गोल्ड मेडल…

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Sat, 7 Aug 2021 01:02 PM
share Share

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने शनिवार को एक नया इतिहास रच दिया। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक खेलों के 15वें दिन भालाफेंक इवेंट में गोल्ड पर कब्जा जमाते हुए भारत को एथलेटिक्स में अब तक का पहला गोल्ड मेडल दिलाया। नीरज का दूसरा थ्रो 87.58 मीटर का था और उनका यह प्रयास उन्हें गोल्ड मेडल दिलाने के लिए काफी रहा। क्वालीफाइंग राउंड की तरह ही नीरज का प्रदर्शन फाइनल में भी बेहद शानदार रहा और उन्होंने एथलेक्टिक्स में मेडल के 100 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया है। नीरज ने फाइनल मैच में अपना पहला ही थ्रो 87.03 मीटर का फेंका और गोल्ड की उम्मीद जगा दी। इसके बाद दूसरे प्रयास में नीरज ने 87.58 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल पक्का कर लिया।

— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2021

नीरज इसी के साथ ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। मोदी ने नीरज के गोल्ड मेडल जीतने के तुरंत बाद ट्विटर पर लिखा, ‘टोक्यो में इतिहास रचा गया है। नीरज चोपड़ा ने आज जो हासिल किया है, उसे हमेशा याद किया जाएगा। युवा नीरज ने असाधारण रूप से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने असाधारण जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया। गोल्ड मेडल जीतने के लिए उन्हें बहुत बहुत बधाई।’

नीरज इससे पहले एशियाई खेलों, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं और यही वजह है कि पूरा देश की निगाहें उनके ऊपर टिकी हुईं थीं। टोक्यो ओलंपिक में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है और अब पदकों की कुल संख्या 7 हो गई है, जिसमें एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2021

नीरज की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,​ ‘ नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत। आपका जैवलिन गोल्ड बाधाओं को तोड़ता है और इतिहास रचता है। आपने अपने पहले ओलंपिक में भारत को पहली बार ट्रैक एंड फील्ड में मेडल दिलाया है। आपका करतब हमारे युवाओं को प्रेरणा देगा। आपके प्रदर्शन पर भारत उत्साहित है। हार्दिक बधाई।’

 

sonprabhat
Author: sonprabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On