December 6, 2024 3:16 pm

Home » आम मुद्दे » परिवार पर जातिगत टिप्पणी के आरोपों पर वंदना कटारिया ने क्या कहा , खेल न्यूज़

परिवार पर जातिगत टिप्पणी के आरोपों पर वंदना कटारिया ने क्या कहा , खेल न्यूज़

 

भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने ओलंपिक सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ हार के बाद उनके परिवार के खिलाफ की गई कथित जातिवादी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया करने से इंकार करते हुए कहा कि…

Hemraj Chauhan एजेंसी, नई दिल्लीFri, 6 Aug 2021 05:16 PM
share Share

भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने ओलंपिक सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ हार के बाद उनके परिवार के खिलाफ की गई कथित जातिवादी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया करने से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।सिडकुल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय टीम की बुधवार को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के हाथों हार के बाद दो व्यक्ति हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में स्थित वंदना के घर के आगे मजाक उड़ाने के लिए नाचने लगे और उन्होंने आतिशबाजी भी की।

अधिकारी ने बताया कि जब कटारिया के परिवार के कुछ लोग शोर सुनकर बाहर आए तो इन दोनों ने उनके लिए जातीय टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि टीम इसलिए हारी क्योंकि उसमें बहुत अधिक दलित खिलाड़ी थे। कटारिया ने कांस्य पदक के मैच में टीम की ग्रेट ब्रिटेन के हाथों 3-4 से हार के बाद कहा, ‘मैं इस मामले में टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं। मैंने इस बारे में सुना है। मैंने अपने परिवार से बात की और उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।’

महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल के पिता ने कहा- विजेताओं की तरह होना चाहिए स्वागत

इन दोनों व्यक्तियों और वंदना के परिवार के बीच बहस के बाद इस हॉकी खिलाड़ी के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान विजयपाल के रूप में की गई है। उस पर भारतीय दंड संहिता और एससी एसटी अधिनियम की धारा 504 (शांतिभंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

sonprabhat
Author: sonprabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On