जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के 14वें दिन शुक्रवार को भारत को कोई पदक नहीं मिला। भारतीय महिला हॉकी टीम कड़े मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से हार गईं। इस…
जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों के 14वें दिन शुक्रवार को भारत को कोई पदक नहीं मिला। भारतीय महिला हॉकी टीम कड़े मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन से 3-4 से हार गईं। इस हार के बाद टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गईं। हॉकी के अलावा कुश्ती में स्टार रेसलर बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में हार गए। बजरंग को मौजूदा ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और तीन बार के विश्व चैंपियन अजरबैजान के हाजी अलीएव के खिलाफ 5-12 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड नंबर 2 और टोक्यो ओलंपिक में दूसरी सीड बजरंग अब ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति के गादजिमुराद रेशिदोव के खिलाफ मैट पर उतरेंगे। वहीं, एथलेटिक्स में भारत को निराशा हाथ लगी। हालांकि गोल्फ में भारत के मेडल जीतने की उम्मीदें बढ़ गई है। महिला गोल्फर अदिति अशोक तीसरे राउंड के बाद भी दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं।
5:45 PM: भारत की पुरुषों की 4×400 मीटर रिले टीम फाइनल में क्वालीफाई करने में विफल रही। उन्होंने 3.00.25 के साथ चौंथे स्थान पर अपनी हीट समाप्त की। ये एक नया एरिया रिकॉर्ड है। अमोज जैकब, अरोकिया राजीव, नागनाथन पांडी, निर्मल टॉम नूह और अनस मोहम्मद याहिया ने भारत की तरफ से इस रेस में हिस्सा लिया।
3: 30 PM : पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला हारने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया अब ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति के गादजिमुराद रेशिदोव के खिलाफ मैट पर उतरेंगे। बजरंग का ब्रॉन्ज मेडल शनिवार को खेला जाएगा। वर्ल्ड नंबर 2 और टोक्यो ओलंपिक में दूसरी सीड बजरंग को सेमीफाइनल में मौजूदा ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और तीन बार के विश्व चैंपियन अज़रबैजान के हाजी अलीएव के खिलाफ 5-12 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
— HT Sports (@HTSportsNews) August 6, 2021
3: 16 PM : भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला हार गए हैं। बजरंग को मौजूदा ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और तीन बार के विश्व चैंपियन अज़रबैजान के हाजी अलीएव के खिलाफ 5-12 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद बजरंग अब ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने से चूक गए हैं। हालांकि अभी उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है।
3: 12 PM : भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला हार गए हैं। बजरंग को तीन बार के विश्व चैंपियन अज़रबैजान के हाजी अलीएव के खिलाफ 5-12 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। बजरंग अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ेंगे।
3: 06 PM : भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबला में पहले राउंड में पीछे चल रहे हैं। बजरंग तीन बार के विश्व चैंपियन अज़रबैजान के हाजी अलीएव के खिलाफ 1-4 से पीछे हैं।
2:59 PM : भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया का पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। बजरंग का सामना तीन बार के विश्व चैंपियन अज़रबैजान के हाजी अलीएव से हो रहा है।
— HT Sports (@HTSportsNews) August 6, 2021
2:45 PM: महिलाओं की 20 किमी चाल पूरा करने के बाद भारत की प्रियंका गोस्वामी 1:32:36 टाइमिंग के साथ 17वें और भावना जाट 1:37:38 टाइमिंग के साथ 32वीं पोजिशन पर रहीं।
2:30 PM: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया अब से कुछ ही देर में पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल में तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीएव से भिड़ेंगे। यह मुकाबला दोपहर 2 बजकर 50 मिनट से शुरू होगा।
2:20 PM: 20 किमी में से 16 किलोमीटर चलने के बाद भारत की प्रियंका 17वें और भावना जाट 31वीं पोजिशन पर हैं।
Athletics: Women’s 20km Race Walk:
At 16km mark: Priyanka at 17th spot ( 1:04 mins behind the leader).
4 kms left #Tokyo2020
— India_AllSports (@India_AllSports) August 6, 2021
2:00 PM: 20 किमी में से 14 किलोमीटर चलने के बाद भारत की प्रियंका 14वें और भावना जाट 33वीं पोजिशन पर हैं।
Athletics: Women’s 20km Race Walk:
At 14km mark: Priyanka at 14th spot (15 secs behind the leader). Earlier she was leading the race.
Bhawna at 33rd spot #Tokyo2020
1:35 PM: 20 किमी में से चार किलोमीटर चलने के बाद भारत की प्रियंका चौथे और भावना जाट 28वीं पोजिशन पर चल रहीं हैं।
1:20 PM: पैदल चाल फाइनल में प्रियंका गोस्वामी और भावना जाट का मुकाबला शुरू हो चुका है। महिलाओं का गोल्फ इवेंट का चौथा राउंड 7 अगस्त (शुक्रवार) को सुबह तीन बजे से खेला जाएगा, जहां भारतीय महिला गोल्फर अदिति पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। अदिति तीसरे राउंड के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
11: 15 AM : भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक टोक्यो ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने के काफी करीब पहुंच गई हैं। अदिती तीसरे राउंड के बाद भी दूसरे स्थान पर चल रही हैं। अदिती के पास अब मेडल जीतने का मौका है। वह अगर नंबर 2 पर बनीं रहती है तो भारत का मेडल पक्का हो जाएगा। अदिति का फाइनल राउंड सात अगस्त यानि के शनिवार को खेला जाएगा।
This is just WOW 😍😍
Aditi Ashok continues her smashing form; at 2nd spot after 3 rounds.
Weather looks dicey for tomorrow’s final round. There is a possibility if weather plays spoilsport, scores till 3rd round would be counted and she will win Silver! #Tokyo2020 pic.twitter.com/z7cQ0690YJ
— India_AllSports (@India_AllSports) August 6, 2021
10:15 AM: महिला रेसलिंग में सीमा बिस्ला का टोक्यो ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया है। सीमा महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से हार गई थीं। हार के बाद अब उन्हें रेपेचेज का मौका भी नहीं मिलेगा क्योंकि उन्हें हराने वाली हमदी क्वार्टर फाइनल मैच में हार गई हैं।
10:00 AM: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा गियासी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में अब बजरंग का सामना तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीएव से होगा। यह मुकाबला दोपहर 2 बजकर 50 मिनट से शुरू होगा।
— India_AllSports (@India_AllSports) August 6, 2021
09:52 AM: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। बजरंग ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा गियासी को हराया। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को मात दी थी।
09:45 AM: रेसलिंग में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया का क्वार्टर फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है। भारतीय पहलवान पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा गियासी के खिलाफ मैट पर हैं। बजरंग ने प्री क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को मात दी थी।
09:25 AM: रेसलिंग में बजरंग पूनिया ने विजयी शुरुआत करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय पहलवान ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। बजरंग अब क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा गियासी से भिड़ेंगे, जोकि एशियन चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं।
09:10 AM: रेसलिंग में बजरंग पूनिया ने विजयी शुरुआत करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय पहलवान ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। बजरंग अब क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा गियासी से भिड़ेंगे, जोकि एशियन चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं।
08:55 AM: भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गईं। भारतीय टीम को ब्रिटेन के खिलाफ 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए गुरजीत कौर ने 25वें और 26वें जबकि वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में गोल किया। ब्रिटेन के लिए एलिना रेयर ने 16वें, सारा रोबर्टसन ने 24वें, कप्तान हॉली पियर्न वेब ने 35वें और कप्तान हॉली पियर्न वेब ने मिनट 48वें मिनट में गोल किया। ब्रिटेन की महिला हॉकी टीम का यह लगातार तीसरा ओलंपिक मेडल है। उसने इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक में गोल्ड और 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
FT🇬🇧4-3🇮🇳
FULL TIME! A valiant effort from India, but Great Britain hold on for the bronze medal! Congratulations to GB, who have won medals at three successive Olympics: 2012 (Bronze), 2016 (Gold), 2020 (bronze)
Match info: https://t.co/oDF2l0o1XV#Tokyo2020 #hockey #GBRvIND
08:47 AM: भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गईं। भारतीय टीम को ब्रिटेन के खिलाफ 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए गुरजीत कौर ने 25वें और 26वें जबकि वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में गोल किया। ब्रिटेन के लिए एलिना रेयर ने 16वें, सारा रोबर्टसन ने 24वें, कप्तान हॉली पियर्न वेब ने 35वें और कप्तान हॉली पियर्न वेब ने मिनट 48वें मिनट में गोल किया।
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 6, 2021
FT🇬🇧4-3🇮🇳
FULL TIME! A valiant effort from India, but Great Britain hold on for the bronze medal! Congratulations to GB, who have won medals at three successive Olympics: 2012 (Bronze), 2016 (Gold), 2020 (bronze)
Match info: https://t.co/oDF2l0o1XV#Tokyo2020 #hockey #GBRvIND
08:30 AM: ब्रिटेन की महिला हॉकी टीम ने भारत के खिलाफ जारी ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में एक बार फिर से बढ़त बना ली है। ब्रिटेन की अब 4-3 की बढ़त है। ब्रिटेन के लिए यह गोल ग्रेस बेलस्डन ने 48वें मिनट में किया।
08:20 AM: भारत और ब्रिटेन के बीच जारी महिला हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में तीसरे क्वार्टर की समाप्ति के बाद दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर हैं।
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 6, 2021
08:15 AM: कुश्ती में भारत को निराशा हाथ लगी है। पहलवान सीमा बिस्ला महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से हार गई हैं।
— HT Sports (@HTSportsNews) August 6, 2021
08:05 AM: ब्रिटेन ने भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाफ जारी ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में 3-3 की बराबरी हासिल कर ली है। ब्रिटेन के लिए कप्तान हॉली पियर्न वेब ने बराबरी का गोल किया।
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 6, 2021
08:00 AM: भारत और ब्रिटेन के बीच महिला हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला जारी है। दोनों टीमों के बीच तीसरा क्वार्टर शुरू हो गया है। भारत ने चार मिनट में लगातार तीन गोल करके ब्रिटेन पर 3-2 की शानदार बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए गुरजीत कौर ने 25वें और 26वें मिनट लगातार दो जबकि वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में एक गोल किया।
07:48 AM: भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में ब्रिटेन के खिलाफ अपना जवाबी हमला तेज करते हुए हाफ टाइम तक 3-2 की शानदार बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए गुरजीत कौर ने 25वें और 26वें मिनट लगातार दो जबकि वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में एक गोल किया।
07:46 AM: भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में ब्रिटेन के खिलाफ अपना जवाबी हमला तेज करते हुए 3-2 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत के लिए नवजोत कौर ने दो और वंदना कटारिया ने एक गोल किया।
07:43 AM: भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में ब्रिटेन के खिलाफ दो गोलों से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे क्वार्टर में 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। भारत के लिए दोनों गोल नवजोत कौर ने किया।
07:35 AM: ब्रिटेन ने भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ जारी ब्रॉन्ज मेडल मैच में अपना आक्रमण जारी रखते हुए दूसरे क्वार्टर में 2-0 की मजबूत बढ़त ले ली है। ब्रिटेन के लिए दूसरा गोल सारा रोबर्टसन ने किया।
Great Britain make it 2-0.
07:25 AM: ब्रिटेन ने भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ जारी ब्रॉन्ज मेडल मैच में दूसरे क्वार्टर में अपना खाता खोल लिया है। ब्रिटेन के लिए एलिना रेयर ने यह गोल दागा।
Great Britain go 1-0 in 2nd quarter.
07:18 AM: पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। ग्रेट ब्रिटेन को दो पेनल्टी कॉनर्र मिले। लेकिन भारत ने इसका शानदार बचाव कर लिया। इसके बाद भारत ने कुछ अच्छे मूव बनाए।
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) August 6, 2021
07:10AM: पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से आक्रमण जारी है। ग्रेट ब्रिटेन ने मैच के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। लेकिन भारत ने इसका शानदार बचाव कर लिया। इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए मुकाबले में आक्रमण करना शुरू कर दिया।
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 6, 2021
07:02AM: टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम का ब्रिटेन के खिलाफ होने वाला ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला शुरू हो गया है। ब्रिटेन की टीम विश्व रैंकिंग में चौथे जबकि भारतीय टीम सातवें नंबर पर है।
— India_AllSports (@India_AllSports) August 6, 2021
06:28 AM: भारतीय महिला हॉकी टीम अब से कुछ ही देर में टोक्यो ओलंपिक खेलों के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में ब्रिटेन से भिड़ेगी। ब्रिटेन की टीम विश्व रैंकिंग में चौथे जबकि भारतीय टीम सातवें नंबर पर है। ब्रिटेन फिलहाल मौजूदा चैंपियन भी है।
05:45 AM: भारतीय एथलीट गुरप्रीत सिंह पुरुषों के 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा में अपनी रेस पूरी नहीं कर सके और वह बाहर हो गए। उन्होंने करीब 35 किलोमीटर तक रेस में दौड़ लगाई। 25 किमी तक वह 2:01:54 समय के साथ 49वें स्थान पर थे।
India’s Gurpreet Singh has dropped out of the race after competing for around 35Km as he was cramping due to the gruelling heat and humidity.
At halfway point of 25km, he was in the 49th position with the time of 2:01:54#Tokyo2020 #Olympics
05:28 AM: भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक खेलों के 14वें दिन शुक्रवार को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में ब्रिटेन से भिड़ेगी। यह मुकाबला सुबह सात बजे से शुरू होगा। हॉकी के अलावा भारतीय खिलाड़ी आज कुश्ती और एथलेटिक्स में भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।