December 6, 2024 4:06 pm

Home » आम मुद्दे » परिवार पर जातिगत टिप्पणी के आरोपों पर वंदना कटारिया ने क्या कहा , खेल न्यूज़

मेयर ने दांत से चबाया और टूट गया महिला खिलाड़ी का गोल्ड मेडल, IOC ने दिया रिप्लेस करने का ऑर्डर, खेल न्यूज़

जापान की महिला सॉफ्टबॉल एथलीट मियू गोटो हाल में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीती है। इस मेडल को जीतकर वह इतने खुश हैं कि अभी तक इसका जश्न मनाने से नहीं थक रही थी। हालांकि उनके जश्न में उस…

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Fri, 13 Aug 2021 05:18 PM
share Share

जापान की महिला सॉफ्टबॉल एथलीट मियू गोटो हाल में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीती है। इस मेडल को जीतकर वह इतने खुश हैं कि अभी तक इसका जश्न मनाने से नहीं थक रही थी। हालांकि उनके जश्न में उस समय भंग पड़ गया जब जापान के नागोया शहर के मेयर ताकाशी कावामूरा ने गोटो के गोल्ड मेडल को दांत से काटा तो ये मेडल टूट गया। इसके बाद तो मानो गोटो की सारी खुशी गम में बदल गई। हालांकि मेयर ने अपनी इस हरकत के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है, लेकिन सोशल मीडिया पर मेयर के प्रति काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।  

— The Japan Times (@japantimes) August 13, 2021

द जापान टाइम्स ने समाचार एजेंसी क्योडो की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि ताकाशी ने जैसे ही गोल्ड मेडल को दांतों से काटा, तो उसी समय मेडल के टूटने की आवाज आई। इस घटना के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर काफी भड़के हुए हैं। विवाद को बढ़ता देख ताकाशी ने भी सोशल मीडिया पर फैन्स से माफी भी मांगी है। हालांकि इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) ने गोल्ड मेडल को रिप्लेस करने को अपनी मंजूरी दे दी है। एजेंसी ने बताया कि मेयर ताकाशी के माफी मांगने के अगले ही दिन नागोया सिटी हॉल को 7000 से भी अधिक ईमेल्स और फोन कॉल्स आए थे जिनमें मेयर के एक्शन की काफी आलोचना की गई थी। 

— Kyodo News | Japan (@kyodo_english) August 12, 2021

आईओसी एथलीट्स कमीशन की सदस्य यूकी ओटा ने मेयर की इस हरकत पर काफी गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ मुझे नहीं पता कि इस एथलीट और मेयर में क्या संबंध हैं लेकिन इस घटना से साफ होता है कि उन्हें इस एथलीट के लिए कोई रिस्पेक्ट नहीं है। उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि ये घटना दर्शाती है कि वे ना तो एथलीट की इज्जत करते हैं और ना ही उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल की कोई परवाह है।’  

इस बीच, नागोया शहर के मेयर ताकाशी कावामूरा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा,’मैं ये मानता हूं कि मैंने इस महिला एथलीट का गोल्ड मेडल गंदा किया है, जिसके लिए उन्होंने कई सालों से मेहनत की थी। मैं अपनी इस गलती के लिए दिल से माफी मांगता हूं और वहां मौजूद बाकी लोगों को असहज महसूस कराने के लिए भी माफी मांगता हूं।’

Source link

sonprabhat
Author: sonprabhat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On